Faridabad news today: कंपनी में नकली फेवी क्विक पकड़ने की कार्रवाई
पुलिस ने हाइवे किनारे स्थित एक कंपनी में छापा मार कर काफी मात्रा में नकली फेवी क्विक पकड़ी है। कंपनी प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने नकली फेवी क्विक बनाने वाले कंपनी संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली के सराय रोहिल्ला निवासी पुनीत ने बताया कि वह नोएडा स्थित पिडी लाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड में वरिष्ठ प्रबंधक हैं। उन्होंने उनकी टीम में शामिल साकिर चौधरी व राहुल ने फ्रेंडस काॅलोनी की जांच की थी। इसमें पता लगा कि यहां एक कंपनी चल रही है, जिसमें उनकी कंपनी के नाम से फेवी क्विक की पैकेजिंग की जा रही थी। यहां नकली माल तैयार किया जा रहा था। इस मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए नकली फेवीक्विक पकड़ी। पुलिस ने नागमणि नामक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया है। मौके पर करीब 245 किलो माल जब्त कर लिया गया।
सूरजकुंड थाना क्षेत्र में नकली जींस बनाने का भंडाफोड़ हुआ है। कंपनी में लिवाइस व जैंट लेबल टैग लगाकर जींस तैयार की जा रही थीं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नई दिल्ली के सुखदेव विहार निवासी शोभा ने सूरजकुंड थाना पुलिस को बताया कि वह दिल्ली स्थित यूनाइटेड एंड यूनाइटेड कंपनी में प्रतिनिधि के रूप में काम करते हैं। छह मई को उन्हें सूचना मिली कि उनकी कंपनी के लेबल टैग लिवाइस व जैंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन लेबल के साथ नकली जींस तैयार की जा रही हैं। इसकी सूचना संबंधित थाने को दी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई कर कंपनी के लेबल का प्रयोग करते हुए जितेंद्र जैन नामक व्यक्ति को गिरiफ्तार किया। मौके पर लिवाइस का लेबल लगी 6290 पेंट मिलीं। जबकि जेंट की 127 पेंट मिलीं। सभी जब्त कर ली गईं हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ